श्री सेन महासभा का चुनाव हुआ संपन्न


रमेश चंद सेन लालपुर चुने गए सेन महासभा के सर्वसम्मति से अध्यक्ष

नदबई- कस्बे के हाट बाजार स्थित निजी मैरिज होम में मंगलवार को श्री सैन महासभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें रमेश चंद सैन लालपुर को सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव कमेटी अध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हेमंत सैन को उपाध्यक्ष, विजय सिंह को कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश सैन को महासचिव, हरि सैन को संरक्षक और गोविंद को संरक्षक चुना गया जबकि मोहन, मुकेश सैन, दुर्गा प्रसाद, वत्तन सैन और छिद्दी सैन को सदस्य बनाया गया। चुनाव के बाद निर्वाचन कमेटी की ओर से नव निर्वाचित तहसील कार्यकारिणी टीम को प्रमाण पत्र देकर साफा एवं माला पहनाकर सम्मान कर पद की शपथ दिलाई गई।


यह भी पढ़ें :  सोशल मीडिया रील्स पर अभासी प्रशंसा पैसा कमानेे की ललक में रिश्ते हो रहे है तार-तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now