श्री शिव भक्त मंडल द्वारा शहर में महादेव के जयकारो के साथ निकलेगी कावड यात्रा


श्री शिव भक्त मंडल द्वारा शहर में महादेव के जयकारो के साथ निकलेगी कावड यात्रा

गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 19 अगस्त 2023। बोल बम बोल बम श्रावण माह के पावन अवसर पर श्री शिव भक्त मण्डल और महादेव के आशीर्वाद से सावन मास के सोमवार को धुंधेश्वर धाम चूली से शिव भक्त कावड भर कर पंचायत समिति परिसर स्थित ममलेश्वर महादेव मंदिर में विराजित शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। शिव भक्तों ने बताया कि सोमवार 21 अगस्त 2023 को प्रात: 8 बजे विधविधान से पूजन कर सभी कांवड़िये सजीव झाँकिया, ढोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ के जयकार लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे। कांवड यात्रा धुंधेश्वर धाम से प्रारंभ होकर सवाईमाधोपुर रोड, उघाडमल बालाजी, ईदगाह मोड, कैलाश टॉकीज, बालाजी चौक से मुख्य बाजार होते हुए पंचायत समिति परिसर ममलेश्वर महादेव मन्दिर पहुुंचेगी। इसके पश्चात गंगाजल से जलाभिषेक किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ममलेश्वर महादेव मंदिर पर पुष्पों से सजावट के साथ साथ हरिद्वार से लाए गंगाजल से भोले बाबा का विधि विधान से जलाभिषेक किया जाएगा। सभी शहरवासी महादेव के भक्तों द्वारा इस अमृत रस का आनंद ले और महादेव का आशीर्वाद ग्रहण करे। श्री शिवाय नमस्तुभ्यं। इस क्रम मे रिजुल गर्ग, भुवनेश गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह तोमर, आयुष बजाज, अक्षय बंसल, तरुण मंगल, विकास अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता, हर्ष गोयल, रोनक गुप्ता, आकाश शर्मा द्वारा पूर्ण तैयारी कर बैठक सम्पन्न की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now