रामचरितमानस के होंगे पाठ, 13 मई को भजन संध्या का होगा आयोजन
नदबई|उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के गांव लखनपुर में इस वर्ष 14 वां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और ग्रामवासियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। कमेटी के महामंत्री समाजसेवी महेश लखनपुर ने बताया कि, महोत्सव की शुरुआत सोमवार, 12 मई को रामचरित मानस पाठ के साथ होगी, जो दिनभर चलेगा। इसके बाद मंगलवार, 13 मई को बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें फूलों की होली, अखंड ज्योति प्रज्वलन और छप्पन भोग के साथ भव्य दरबार सजाया जाएगा।
मंगलवार रात्रि को संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा। संकीर्तन में भजन गायक रामकुमार लक्खा, राजू बाबरा (आगरा), सागर राठौर और डॉ. पंकज कटारा (रूदावल) अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन आर.पी. शर्मा सिंडोली (दौसा) द्वारा किया जाएगा।
आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए श्री श्याम सखा मंडल समिति लखनपुर के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने कमेटी के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इनमें ओंकार वैद्य, राजेंद्र सिंह, धर्म सिंह, भरत सिंह चौधरी, दाताराम चौधरी, उमराव अग्रवाल, प्रभुदयाल शर्मा, उमेश गुप्ता और जगत सिंह सहित अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।