श्री वल्लभ राम सेवा समिति द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार को दी नगद राशि


डीग आज श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा तहसीलदार जुगिता मीणा डीग की संस्तुति पर ग्राम अंजारी, ज़िला डीग निवासी अग्नि पीड़ित को 5100/-रु की सहायता राशि प्रदान की गई:

दिनांक 22/10/24 को ग्राम अंजारी निवासी हरभान पुत्र गिर्राज के घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से नगदी अनाज सहित घर का समस्त सामान जलकर राख हो गया ! नुक़सान की गिरदावरी के बाद तहसीलदार डीग ने बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा से अग्नि पीड़ित की मानवीय आधार पर सहायता हेतु सम्पर्क किया ! समिति अध्यक्ष द्वारा तहसीलदार मीणा डीग की उपस्थिति में अग्नि पीड़ित को 5100/- रु का चैक सहायता स्वरूप मौक़े पर प्रदान किया गया !यह समिति गरीब बच्चों कन्या एवं अग्नि पीड़ितों की हर संभव हर कोशिश से शादी पढ़ाई एवं अन्य सामाजिक कार्य में हिस्सा लेती है इंजीनियर लक्ष्मण शर्मा के पास इन्हें खबर लगते ही खुद हीबच्चों की शादी मेंकन्यादान एवं शादी समारोह का पूरा सामान उपलब्ध करवाते हैं


यह भी पढ़ें :  राम मंदिर में तीन दिवसीय 17 वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now