कल्कि फाउंडेशन द्वारा श्रीमद भगवत गीता वितरण


कल्कि फाउंडेशन द्वारा श्रीमद भगवत गीता वितरण

कुशलगढ, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: कल्कि फाउंडेशन द्वारा श्रीमद भगवत गीता वितरण अभियान के क्रम में बांसवाड़ा से बीजेपी सांसद कनकमल कटारा को गीता भेंट की । अब तक 375 प्रतियां भेंट की जा चुकी है। सांसद कनकमल कटारा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गीता भारतीय संस्कृति की धरोहर का मूल सार है, जो ज्ञान, धर्म और कर्म को प्रतिपादित करती है। कल्कि फाउंडेशन के इस नवाचार की भूरी भूरी प्रशंशा की । इस अवसर पर सीईओ परीक्षित पंचाल, डायरेक्टर राहुल सोनी, कुशलगढ़ नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी, पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा आदि उपस्थित रहे ।


यह भी पढ़ें :  भारत इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में विवेकानंद महिला मंडल ने मनाया विजय दिवस
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now