डीग के गाँव अऊ में श्री राधा माधव मंदिर पर 31 कलश के साथ प्रभात फेरी एवं वेद मंत्रों से श्रीमद भागवत सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ हुआ |इस दौरान गाँव में झालर शंख व झंझर मंजिरे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें भक्त महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिये भजन गाते हुए चल रही थीं वहीं शोभायात्रा श्रीराधा माधव मंदिर से गाँव के प्रमुख मार्गो सहित गोपाल जी के बड़े मंदिर होते हुए पुन: श्रीराधा माधव मंदिर पहुँची वहीं शोभायात्रा और श्रीमदभागवत जी का ग्रामवासियो द्वारा पुष्पवर्षा कर एवं आरती उतार कर स्वागत किया गया ! इस दौरान भगवताचार्य श्री योग योगेश्वर जी महाराज द्वारा श्रीमद भागवत के प्रथम दिवस की कथा का वर्णन करते हुए श्रीमद भागवत कथा का महत्व, राजा परीक्षित जी की कथा, भगवान सुकदेव जी के जन्म सहित विभिन्न कथाओं का वर्णन किया ! इस दौरान कथा वाचक योगेश्वर महाराज ने पतिव्रता महिलाओ क़ो पतिव्रत धर्म का संदेश देने क़ो बताया कि महिलाओं क़ो अपने श्रृंगार के दर्शन करने मात्र से ही सती सावित्री के समान माना गया है ! इस दौरान अखय राम तिवारी, श्याम सुंदर तिवारी, चंद्रभान शर्मा अध्यापक, बृजेश तिवारी, रवि तिवारी सहित भक्त, संत व ग्रामीण मौजूद रहे |