श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ शुरू
सवाई माधोपुर 9 जुलाई। स्व. भरतलाल शर्मा की स्मृति में त्रिनेत्र गणेशजी महाराज की पावन धरा पर 9 से 16 जुलाई तक अमृतमयी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन कर्ता श्रीमती सरस्वती देवी, दिनेश शर्मा एवं मंजू शर्मा बिचपुरी वालों ने बताया कि रविवार 9 जुलाई को होटल अनन्ता पैलेस में कथा वाचक पं. रामपाल शास्त्रीजी ने कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान भागवत कथा का अमृतपान कराया। उन्होने सभी भक्तजनों से प्रतिदिन कथा का श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।