गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। सोमवार को विजय पैलेस में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर से 1171 कलश शोभा यात्रा में शामिल हजारों महिला पुरुषों भक्तों के जयकारों से शहर भक्तिमय हो गया प्रातः 9:00 बजे सीताराम मंदिर से मोतीलाल गोयल श्रीमती शकुंतला गोयल सहित परिवार जनों द्वारा कलश शोभा यात्रा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर 1171 कलश महिलाओं द्वारा सिर पर धारण कर ढोल नगाड़े बैंड बाजा के साथ मंदिर प्रांगण पुरानी अनाज मंडी की परिक्रमा करते हुए बिजली घर फवारा चौक से होते हुए कथा स्थल विजय पैलेस के लिए रवाना हुए कलश शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण शामिल हुए राष्ट्रीय कथाकार आचार्य गोविंद भैया जी वृंदावन वाले रथ पर विराजमान रहे श्रीमद् भागवत कथा पोथी मोतीलाल गोयल पीलोदा वाले सर पर रखकर चल रहे प्रधान कलश श्रीमती शकुंतला गोयल सर पर धारण किए हुए परिवारजन और भक्तजन नाचते झूमते मंगल चारण करते हुए महिलाएं भजन गाते हुए चल रही थी यात्रा की विशालता देखते हुए बन रही थी आगे का सिरा कथा स्थल विजय पैलेस था कलश यात्रा का अंतिम छोर फव्वारा चौक पर था महिला मंडल की कार्यकर्ताओं द्वारा कलश वितरण के साथ कलश यात्रा की व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला कथा स्थल पर पहुंचकर सभी को जलपान के साथ प्रसादी वितरण की गई आचार्य गोविंद भैया जी वृंदावन वालों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के महत्व का विस्तार रूप से मार्मिक एवं धार्मिक वर्णन किया इस मौके पर बाबूलाल गोयल रामदयाल राधा मोहन गोयल सुनील भाई मदन मोहन नितेश गोयल घनश्याम दास बजाज सुरेश चंद रामू गुट्टा महेंद्र गर्ग महेश गीजगढ़ वेद प्रकाश मंगल गिर्राज प्रसाद प्रेमचंद तलावड़ा रूपचंद कैलाश चंद ओम प्रकाश संतोष इंश्योरेंस दीनदयाल मच्छीपुरा संजय ठीकरिया देवी चरण गर्ग रामचरण प्यारेलाल गर्ग बिहारी लाल रवि मंडावरी ब्रह्मानंद भैरों लाल घनश्याम जगदीश प्रसाद राम अवतार शिवदयाल सैगरपुरा राहुल अग्रवाल श्रीमती सरोज गर्ग रेखा गर्ग पदमा अग्रवाल हंस जिंदल अनीता पंसारी भारती गोयल आदि सहित सैकड़ो महिला पुरुषों ने कलश शोभायात्रा में सहयोग प्रदान किया कलश शोभा यात्रा में हजारों महिला पुरुषों में भाग लिया आयोजन से जुड़े नितेश गोयल ने बताया कि प्रतिदिन भागवत कथा 12:30 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक का समय रहेगा ज्यादा से ज्यादा भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर धर्म लाभ लेवें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।