शिवाड़ 7 दिसम्बर। गीता भवन के पास खंडेलवाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। सनातन धर्म यात्रा घुश्मेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल पर पहुंची।
श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे घुश्मेश्वर महादेव मंदिर से य जमान रामकिशन गुप्ता रामगोपाल गुप्ता श्रीकांत रमेश खंडेलवाल परिवार द्वारा भागवत व कलशों का पंडितों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवा कर उपस्थित 101 महिलाओं के सिर पर गंगा कलशों को सुशोभित कर कस्बे के रेलवे स्टेशन मार्ग, लक्ष्मी नारायण मंदिर, मुख्य बाजार कल्याण मंदिर, गीता भवन होती हुई यजमान के घर पहुंची। जहां पंडित ऋषि राज शर्मा द्वारा व्यासपीठ से कहा कि श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान के अनुसार कर्म प्रधान जीवन एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा भाव जीवन को श्रेष्ठ बनाता है कथा सभी जीवों का उद्धार करती है।
इस दौरान खेमचंद गुप्ता, हनुमान खंडेलवाल, प्रेम प्रकाश सेन, विकास गुर्जर, हर्षित शर्मा, लोकेंद्र सिंह, शुभम सोनी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ओमप्रकाश राधा रमन उमाशंकर शर्मा सत्यनारायण शर्मा कान्हा खंडेलवाल उमाशंकर जांगिड़ नाथू लाल जाट सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।