हवन यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन


हवन यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

कामां कस्बा के रामजी गेट मोहल्ला परिसर क्रय विक्रय में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का विश्व शांति एवं सर्व कल्याण की कामना से समापन हुआ कथा के समापन पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया इस दौरान कथावाचक अर्चना भारद्वाज में कहा कि आत्मा को जन्म व मृत्यु के बंधन से मुक्त करने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्कर्म करना होगा हवन यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है और जीव में भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं एसके श्रवण मात्र से ही व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है कथा के समापन पर पूर्व पार्षद रामबाबू यादव, यतेंद्र गुलपाडियां, अशोक पहाड़िया, उमाशंकर शर्मा बृजेश खंडेलवाल, आदि सदस्यों ने व्यास पीठ पर आरती की इस अवसर पर विष्णु शर्मा, दीपक यादव शंभू खंडेलवाल, गोलू गुलपाडियां , अजय खंडेलवाल, निशांत, विवेक शर्मा, आदि श्रद्धालुओं के साथ श्री गौरी शंकर महादेव समिति की सदस्य मौजूद रहे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now