हवन यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

Support us By Sharing

हवन यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

कामां कस्बा के रामजी गेट मोहल्ला परिसर क्रय विक्रय में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का विश्व शांति एवं सर्व कल्याण की कामना से समापन हुआ कथा के समापन पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया इस दौरान कथावाचक अर्चना भारद्वाज में कहा कि आत्मा को जन्म व मृत्यु के बंधन से मुक्त करने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्कर्म करना होगा हवन यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है और जीव में भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं एसके श्रवण मात्र से ही व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है कथा के समापन पर पूर्व पार्षद रामबाबू यादव, यतेंद्र गुलपाडियां, अशोक पहाड़िया, उमाशंकर शर्मा बृजेश खंडेलवाल, आदि सदस्यों ने व्यास पीठ पर आरती की इस अवसर पर विष्णु शर्मा, दीपक यादव शंभू खंडेलवाल, गोलू गुलपाडियां , अजय खंडेलवाल, निशांत, विवेक शर्मा, आदि श्रद्धालुओं के साथ श्री गौरी शंकर महादेव समिति की सदस्य मौजूद रहे


Support us By Sharing