घाटेश्वर नाथ मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ


लालसोट 30 अप्रैल। नगर परिषद क्षेत्र में स्थित भवन घाटेश्वर नाथ मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार से हुआ।
इससे पूर्व महाकाली मंदिर से घाटेश्वर नाथ महादेव सामुदायिक भवन तक भव्य कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। आयोजन भगवान जोशी, कैलाश जोशी के सानिध्य में कथा महोत्सव समारोह में प्रख्यात राष्ट्रीय संत कृष्ण बिहारी दास महाराज श्योपुर द्वारा भागवत कथा ज्ञान अमृत गंगा प्रवाहित की गई।
कलश यात्रा महाकाली मंदिर से प्रमुख बाजार होते हुए बैंड बाजा के साथ कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह अलग-अलग संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। कलश यात्रा में महिलाएं विशेष परिधानों से सुसज्जित सिर पर मंगल कलश रख मंगलाचार गाती हुई निकली। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now