350 साल से पुराने दाऊजी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा गिर्राज पूजा का हुआ आयोजन


डीग|शहर के सबसे पुराने 350 सालसे भी ज्यादादाऊजी महाराजका मंदिर रूपसागर के किनारे पुराने बस स्टैंड स्थित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञआचार्य भागवत भूषण पंडित हरगोविंद प्रसाद शर्माने ने महत्व बताते हुए बताया कलयुग में भागवतका रसपान करने से परमधाम की प्राप्ति और जीवन को धन्य करने से के लिए भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए आज गोवर्धन पूजा 56 भोग का आयोजन किया गया व्यास ने बताया गिर्राज की पूजाभगवान कृष्ण के करने पर प्रगति प्रेमी प्रेम की शिक्षा भी प्रदान करने को बताया अहंकार और अभियान एक दूसरे के पूरक हैं इस अवसर पर पंडित हरि कृष्ण शर्मा दाऊजी वाले बालकृष्ण शास्त्री बल्लो गुरु कैलाशचंद शर्मा चंद्रभान शर्मा कृष्ण गोपाल शास्त्री नारोली वालेउपस्थित रहकर भागवत का रसपान ले रहे थे


यह भी पढ़ें :  मेवाड़ संभाग स्तरीय समारोह में 500 से अधिक प्रतिभाओं का होगा सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now