विशाल भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ विजय पैलेस मैं


कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

गंगापुर सिटी| विजय पैलेस में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा आयोजन का आगाज हुआ पुरानी अनाज मंडी स्थित सीताराम मंदिर से प्रातः 8:30 बजे भव्य कलश शोभा यात्रा निकली मंदिर परिसर में प्रातः 8:00 बजे 251 कलशों के साथ कथा आयोजक मांगीलाल रूपचंद प्रेमचंद तलवाड़ा वालों सहित परिवार के सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई व्यासपीठ महाराज राष्ट्रीय कथावाचक डॉक्टर श्री संतोष दास जी महाराज चित्रकूट वालों को रथ पर विराजमान कर महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर नाचते झूमते मंगल गीत गाते हजारों की संख्या में महिला पुरुष जुलूस के रूप में प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल के लिए रवाना हुए भव्य कलश शोभायात्रा पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर की परिक्रमा करते हुए प्रमुख मार्गो से निकली तो आसपास का क्षेत्र जयकारों से गुंजायमान होकर भक्तिमय हो गया और जयकारों से गूंज उठा कलश शोभायात्रा मे राधा कृष्ण की भव्य झांकी सजाई गई मंदिर परिसर में कलश वितरण व्यवस्था में अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज महेंद्र गर्ग राधा मोहन गोयल गोविंद बरनाला वेद प्रकाश मंगल प्यारेलाल गर्ग महेश गीजगढ़ मंगती लाल कैलाश चंद राकेश गर्ग संतोष मास्टर इनायती गोपाल लाल सेवा इंद्रलाल एडवोकेट कुलदीप गौरव बजरंग लाल राम अवतार मुकेश चंद दीनदयाल मच्छीपूरा बिहारी लाल गोपाल बैराड़ा घनश्याम सेवा आदि आदि सदस्यों द्वारा कलश वितरण व्यवस्था में सहयोग किया कलश यात्रा फव्वारा चौक से प्राइवेट बस स्टैंड ओसवाल नाका होते हुए कथा स्थल विजय पैलेस पहुंची कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कथा स्थल पहुंचकर सभी महिला पुरुष भक्तों को जलपान कराकर प्रसादी वितरण की इससे व्यास गद्दी पीठ महाराज संतोष दास महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत पोथी का पूजन कराकर आरती की गई देव पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य का वृतांत सुनाया कथा वाचक आचार्य ने कहा कि प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्रीमद् भागवत का वाचन किया जावेगा गुरुवार को कथा में सुकदेव राजा परीक्षित संवाद वराह अवतार भीष्म चरित्र की कथा का वृत्तांत सुनाया जावेगा|

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय लोक अदालत में अनेको प्रकरणों का निस्तारण


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now