श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से सकारात्मक कर्म करने की प्रेरणा मिलती है-शिवरतन अग्रवाल


गंगापुर सिटी, 19 अप्रैल| पंकज शर्मा| गंगापुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 09 स्थित मिश्र परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में व्यास गद्दी पर विराजमान कथावाचक विद्वान पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री द्वारा अपने मुखारविंद से सात दिवसीय अनेक कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं,गोवर्धन पूजा,कर्म का महत्व सहित सामाजिक,धार्मिक,सांसारिक जीवन से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर श्रीमद् भागवत कथा से जुड़े कथा व्रतांतो को कथा स्थल पर उपस्थित होने वाले समस्त श्रोता भक्तगणों को श्रवण कराया जा रहा है कथा कार्यक्रम से जुड़े मिश्र परिवार ने बताया कि उक्त
कथा आयोजन स्थल पर श्रोता के रूप में पहुंचे नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल द्वारा कहा गया कि निश्चित रूप से श्रीमद् भागवत कथा आयोजन जैसे धार्मिक आयोजनों में धार्मिक पौराणिक कथाओं को श्रवण करने से सकारात्मक कर्म करने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर सभापति के साथ कुहू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक हेमन्त शर्मा, भानु पारीक, नरेश दुबे, शैलेन्द्र श्री वास्तव, केशव शर्मा, मिश्र परिवार के सदस्य एवं समस्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now