कुशलगढ़ नया महादेव डूंगरपुर में 24 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता, एवं सकारात्मक दृष्टिकोण हेतु श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान गंगा अमृत वर्षा का आयोजन जोर-शोर के साथ चल रहा है। कथा के पांचवें दिन मुख्य अतिथि संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जेठवा एवं नगर परिषद वार्ड पार्षद भूपेश शर्मा रहे। कथा वक्ता श्री राधे जी वृंदावन धाम ने गोवर्धन लीला के तहत बताया कि समस्त सनातनियों को रोज मंदिर जाना चाहिए तिलक लगाना चाहिए माता-पिता को अपने बच्चों को धार्मिक ग्रंथो की शिक्षा देनी चाहिए किंतु दुर्भाग्य है कि हम मोबाइल व टी वी में इतना उलझ गए हैं कि हमें अच्छे बुरे सही गलत की पहचान ही नहीं रही। जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर भारी वर्षा से , नगर वासियों को को बचाया व इंद्र का घमंड तोड़ा , ठीक इसी तरह कभी हमारे जीवन में घमंड नहीं रखना चाहिए सरलता ही आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है मुख्य यजमान डॉक्टर अदिति गोठी व डॉक्टर नीलेश गोठी के आतीथ्य सत्कार के साथ सर्व समाज की महिलाएं पुरुष भागवत कथा का रसास्वादन कर आनंदित हो रही है