प्रतापगढ़|भारत पति हनुमानजी मंदिर में दि. 26 दिसम्बर से 01 जनवरी 2025 तक श्री खाटूश्याम मंदिर निर्माण हेतु श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है l पं. निरंजन शर्मा (शास्त्री- गादोला वाले) के मुखारविन्द से का प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें भक्तो से अनुरोध है किया गया है कि कार्यक्रम में सपरिवार आए और श्री कृष्ण जी की लीलाओं में भागी बने। कार्यक्रम आयोजन कथा समय प्रातः 11.30 बजे से सायं 4.00 बजे तक रहेगा l
स्थान:-भारत पति श्री हनुमानजी खाटूश्यामजी मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड रोड़ प्रतापगढ़ (राज.) इसमें कलश यात्रा गुरुवार 26 दिसम्बर 2024, प्रातः 10.30 बजे श्री रामेश्वर महादेव मंदिर हाऊसिंग बोर्ड से प्रारम्भ होगी।शुकदेव कथा पूर्णाहुति एवं भण्डारा-1 जनवरी 2025, बुधवार समय- सायं 04.00 बजे से होगा l इसमें मुख्य यजमान-श्रीमती प्रेम कुँवर अमरसिंह हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ़ पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी के यजमान चन्दन लाल मदनलाल सोनी,प्रतापगढ़ होंगे l हनुमान महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी ओम ने ये जानकारी दी l इस आयोजन की तैयारिया पूरी टीम और सदस्यो-द्वारा कर ली गई है l