सनातन को जीवित रखने में श्रीमद भागवत की मुख्य भूमिका : पूर्व विधायक
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 20 सितम्बर 2023। 20 सितंबर को लड्डू वैध जी द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत का श्रवण करने सैकडो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । साथ ही पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व सभापति शिवरतन अग्रवाल ने भी सभी भक्तो के साथ साथ कथावाचक आचार्य विष्णु चरण शास्त्री जी के मुखारबिंद से कथा का श्रवण किया। गुर्जर ने उपस्थित धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमे सनातन को मजबूत करने की बहुत आवश्यकता है सनातन ही एक ऐसा धर्म है जो हजारों लाखों वर्ष पुराना है जिसका कोई अंत नहीं बोही सनातन है आप और हम सबको मिलकर इसको मजबूत करना है सनातन को मजबूत करने में श्रीमद भागवत की भी मुख्य भूमिका है इसी में मनुष्य के जीवन मरण का संपूर्ण सार है हमारी नवपीढ़ियों को श्रीमद भागवत ही सनातन के मार्ग पर ले जाने का कार्य कर रही है। इसी के साथ पूर्व विधायक ने भागवताचार्य जी का माला व साफ पहनाकर स्वागत किया व आयोजक परिवार द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का माला व साफ पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ,सभापति शिवरतन अग्रवाल,महामंत्री रामभरोसी वैष्णव, पार्षद योगेंद्र शर्मा,लड्डू वैध, रमेश कंपाउंडर,सुरेश चंद,विष्णु एलाईआदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।