श्रीराम ने सज्जनों को दर्शन देने एवं दुष्टों के दलन के लिए किया वन गमन


सवाई माधोपुर 6 अप्रैल। पटेल नगर में श्रीराम कथा के 7वें दिन कथा प्रवचनकर्ता अवधेश कृष्ण महाराज ने श्रीराम कथा के राम गमन के उद्देश्य को बताया।
उन्होने बताया कि श्रीराम ने वन गमन के दौरान शबरी माँ को दर्शन दिया तथा उन्हे नवदा भक्ति का ज्ञान दिया। सीता हरण की कथा सुनाते हुऐ उन्होने बताया कि गीद्धराज जटायु ने रावण को जब सीता माता को विलाप करते देखा तो रावण से युद्ध किया। श्रीराम ने दया कर गीद्धराज की अन्तेष्टी की। श्रीराम हनुमान की भेंट हुई सुग्रीव से मित्रता स्थापित हुई तथा बालि को मारा तब सब वानर भालू माता सीता का पता लगाने के लिए भेजा।
इससे पूर्व श्रीराम नवमी पर भगवान के जन्म पर भजन एवं महा आरती हुई। कथा पूर्व पूजा में भागचंद, सत्य नारायण, राजीव, गोरधन कुमावत, एच पी मित्तल, सुरेश चंद ने भाग लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now