श्रीराम जानकी चतुर्थ सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह 5 जून को


सवाई माधोपुर 22 मार्च। सेवा भारती समिति ईकाई सवाई माधोपुर के तत्वाधान में चतुर्थ श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह 2025 का आयोजन 5 जून को गंगा दशमी के दिन चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में होगा। इसमें कुल 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
सेवा भारती समिति के मंत्री अजय कुमार ने बताया कि हिन्दू संस्कृति के 16 संस्कारों में विवाह (पणिग्रहण) संस्कार एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। लेकिन वर्तमान में विवाह समारोह में आर्थिक प्रदर्शन एवं दहेज आदि के चलते विवाह संस्कार जटिल हो गया है। सामान्य व्यक्ति वैवाहिक आयोजन में कठिनाई अनुभव करने लगा है, इसलिए सेवा भारती सर्व सामान्य वर्ग को आडम्बरपूर्ण आर्थिक आयोजन एवं लेन-देन (दहेज) से मुक्ति दिलाकर समस्त समाज को स्वाभिमान के साथ अपने पुत्र-पुत्रियों के विवाह का आयोजन एक साथ एक मंच पर करने का अवसर प्रदान कर रहा है।
इस परिपेक्ष में आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से अनिल जैन को आयोजन समिति संयोजक नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने के लिए शीघ्र ही आयोजन समिति और उप समितियां समिति बनाई जाएगी। बैठक में बृजबल्लभ शर्मा, देवेंद्र सैनी, अजय शर्मा, अनिल कुमार जैन, शिवचरण बैरवा, राजेंद्र कुंड वाले,
अनेंद्र सिंह आमेरा, रमेश पूर्विया, हेमंत शर्मा, शिखर चंद जैन, ओमा शंकर गुर्जर सहित अन्य आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now