भारत बॉक्सिंग अकादमी की शुभम चौधरी ने राज्य स्तरीय बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक


नदबई 17 जून।राजस्थान बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में दौसा में आयोजित छठी राजस्थान राज्य स्तरीय जूनियर बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नदबई कस्बे की शुभम चौधरी ने 46 से 48 वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तथा राज्य स्तरीय बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का भी अवार्ड प्राप्त किया। भारत बॉक्सिंग अकादमी के एन.आई.एस. बॉक्सिंग कोच अजय फ़ौजदार द्वारा प्रशिक्षित छः खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच कर नदबई कस्बे का नाम रोशन कर चुके हैं तथा विभिन्न राज्य स्तरीय बाक्सिग प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर चुके हैं।

बॉक्सिंग कोच अजय फौजदार ने बताया कि आने वाले वर्षों में ओर भी बेहतर परिणाम इस अकादमी द्वारा निश्चित रूप से दिये जाएँगें।
भरतपुर बांक्सिग एसोसिएशन के चेयरमैन डा.राकेश चाहर तथा सचिव संदीप देशवाल द्वारा बताया गया कि शुभम् चौधरी आगामी नेशनल जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।

 


यह भी पढ़ें :  जिला स्तरीय जनसुनवाई में मौके पर हुआ समस्याओं का निराकरण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now