शुक्ला व शर्मा विफा कार्यक्रम संयोजक नियुक्त


बांसवाड़ा: विप्र फाउंडेशन जिला बांसवाड़ा के प्रकल्पों में कर्मकाण्ड के लिए किशोर शुक्ला व संघर्ष समिति के लिए गौरीशंकर शर्मा को संयोजक नियुक्त किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी की अनुशंसा से बड़ोदिया निवासी किशोर शुक्ला को संस्कार, ज्योतिषीय और कर्मकांड का जिला संयोजक नियुक्त किया है। जिला प्रवक्ता विनोद पानेरी ने बताया कि शुक्ला समय-समय पर संपूर्ण जिला में संस्कार शिविर, संस्कार कक्षाओं के संचालन, ज्योतिष विद्वान व कर्मकाण्ड विद्वान सम्मेलन आयोजित कर ब्रह्म कर्म में शुद्धता, गुणवत्ता, नैतिक आचरण, एकरूपता और एकमत एक मंच का कार्य देखेंगे।इसी तरह बड़गांव निवासी गौरीशंकर शर्मा को समस्या समाधान संघर्ष संयोजक नियुक्त किया गया है। शर्मा जनहित, विप्र हित, सनातन समाज के कल्याण के लिए हेतु जिलाध्यक्ष ललित कुमार जोशी के निर्देश पर जिला प्रशासन को आवश्यकता अनुसार ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन का नेतृत्व और निर्णय करेंगे।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा मे चादर शरीफ का जुलूस निकला
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now