29 को पावन ज्योत के साथ होगा श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुभारम्भ
बाबा श्याम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रेमियो में विशेष उत्साह
तैयारियो को लेकर अलग अलग कमेटियो का किया गठन
गंगापुर सिटी 23 जून। श्री श्याम मंदिर कमेटी के तत्वाधान में नहर रोड स्थित कुशाल लेक के मध्य में करीब डेढ साल से चल रहे कुशालगढ़ के श्याम मंदिर का निर्माण अब पूरा होने जा रहा है। मंदिर निर्माण पूर्ण होने के साथ ही बाबा श्याम की प्राण प्रतिष्ठा का पंच दिवसीय कार्यक्रम का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ 1 जुलाई से किया जायेगा। बाबा श्याम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कस्बे के हर घर में उत्सव का महौल है। कार्यक्रम संयोजक मनीष सागवान ने बताया कि कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए मंदिर कमेटी की बैठक बाबा श्याम के निर्माणाधीन मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमें सभी श्याम प्रेमी संस्थाओ व कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई। कार्यक्रम संयोजक सागवान ने बताया कि देव शयनी एकादशी 29 जून को नंदकिशोर धौलेटा के सानिध्य में खाटूधाम से बाबा की अखण्ड ज्योत व बाबा का शीश एवं निशान लाए जायेंगे जिनका नगर की सीमा पर प्रवेश के दौरान भव्य स्वागत किया जायेगा। यहां से अखण्ड ज्योत व बाबा श्याम, हनुमान जी की प्रतिमा को शहर के मध्य स्थित विश्वकर्मा मंदिर में रखा जायेगा। उन्होने बताया कि एक जुलाई को ढोल नगाडो, डीजे, सुसज्जित रथ व इत्र वर्षा एवं पुष्प वर्षा के साथ विश्वकर्मा मंदिर बालाजी चौक से विशाल कलश यात्रा शहर के प्रमुख बाजारो से होते हुए कुशालगढ लेक स्थित बाबा श्याम मंदिर पहुंचेगी, इस दौरान जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर बाबा श्याम की कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि एक जुलाई से 3 जुलाई तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक भक्तावल कथा का आयोजन किया जायेगा। 4 जुलाई को दोपहर 2 बजे से विशाल निशान यात्रा के साथ बाबा श्याम, गणेश जी व हनुमान जी महाराज की प्रतिमाओ को नगर भ्रमण कराया जायेगा। बुधवार को प्रातवेला में सुबह 7 बजे अुनष्ठानाचार्य अशोक दीक्षित के सानिध्यम एवं साधु संतो की उपस्थित में बाबा श्याम सहित विभिन्न प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्राच्चार के साथ की जायेगी।