काशीपुरी श्याम मंदिर मे हुआ श्याम फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ, उमड़ा भक्तों का जनसैलाब


विशाल रक्तदान शिविर कल, निशान यात्रा व भजन संध्या 10 मार्च को

भीलवाड़ा। श्री श्याम सेवा समिति के सानिध्य मे काशीपुरी स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर मे श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 2025 का शुभारंभ भव्य अखंड ज्योत पाठ के साथ हुआ। जहां बाबा श्याम के भक्तों का जनसैलाब उमड़ा और मंदिर परिसर जय श्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। अनुष्ठान में हरिराम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सतीश माहेश्वरी, ओम प्रकाश शारदा, गोपाल अग्रवाल और निमेष असावा ने जजमान के रूप में अपनी श्रद्धा अर्पित की। पंडित शास्त्री रूपेंद्र शुक्ला एवं वैदिक पंडित रवि द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा-अर्चना संपन्न की गई। समिति अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया की बाबा श्याम की कृपा से यह महोत्सव भव्य रूप में संपन्न होता है, यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सेवा और समर्पण का प्रतीक है। पोद्दार ने बताया की रविवार 9 मार्च को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। 10 मार्च को दोपहर में भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु बाबा श्याम का निशान लेकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर तक पहुंचेंगे। 10 मार्च की शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी मधुर भक्ति संध्या से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया की महिलाओं ने महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन व सेवा कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन की सफलता के लिए श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी धाम के राघव, आकाश, अभिषेक, रमन, चिराग, अक्षत, मोहित, प्रदीप, राजपाल, टोनी, बिजेंदर, विवेक, विपिन, राहुल, हरीश, पुनीत, दुर्गा प्रसाद, नितिन, सुरेंद्र, कैलाश, सुशील, यज्ञनारायण, कन्हैया सहित कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now