उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध प्रत्याशी घोषित
नदबई, 13 दिसम्बर। बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद को लेकर शुक्रवार को बार-एसोसिएशन कार्यालय में मतदान हुआ। जिसमें श्याम सिंह डागुर ने 32 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी रमेशचंद देशवाल पर सात मतों से जीत हासिल की। बाद में समर्थक वकीलों ने नवनियुक्त अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। गौरतलब है कि, अध्यक्ष पद को लेकर श्याम सिंह डागुर, रमेशचंद देशवाल, मनीष सेजवाल व रामकिशन गुर्जर के बीच मतदान हुआ। जिसमें श्याम सिंह डागुर को सात मतों से विजयी घोषित किया। जबकि, उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश बिहारिया, महासचिव पद पर मोरध्वज सिंह, संयुक्त सचिव पद पर महावीर प्रसाद व कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार को पहले ही निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।