बीमार बछड़े को पहुंचाया गौशाला


सवाई माधोपुर 20 अगस्त। भूप्रेमी परिवार संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बीमार बछड़े को गौशाला पहुंचाया।
हाउसिंग बोर्ड की शिवाजी नगर कॉलोनी में चार-पांच दिनों से एक बीमार व बहुत कमजोर गाय क बछड़ा पड़ा थे। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश शर्मा, प्रफुल्ल पाराशर एवं शुभम पाराशर ने बछड़े की देखरेख की। साथ ही पशु चिकित्सक टी.सी. जैन से बात करके बछड़े को मोटर साइकिल से ही राधा कृष्ण गौशाला पहुंचाया। वहां पर बछड़ा अब ठीक है।


यह भी पढ़ें :  भजनलाल ब्रिगेड में भरतपुर सम्भाग में दो मंत्रियों के शपथ लेने के बाद जगह-जगह खुशी का आलम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now