नवनिर्वाचित भूमि विकास बैंक अध्यक्ष ने कहा 5% ब्याज पर दिया जाता है ऋण समय पर चुकाने पर मिलता है भारी फायदा
कुम्हेर। नवनिर्वाचित भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष हेमराज चौधरी अजान अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कुम्हेर पहुंचे उनके साथ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भोतोली, डायरेक्टर देवराज सिंह सरपंच बलदेव एकटा मौजूद रहे। प्रधान कविता श्यामवीर सिंह तथा जिला परिषद सदस्य गोवर्धन सिंह रीठोटी, सरपंच मनोज शर्मा ने नवनिर्वाचित भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष हेमराज चौधरी तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भूतोंली साफा तथा चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया। वही गांव सिकरोरी में लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ गांव में होकर निकल कर स्वागत सम्मान किया। वही गांव सिकरोरी में 1 दर्जन से अधिक लोगों ने भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष हेमराज चौधरी का चांदी का मुकुट तथा साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉपरेटिव बैंक के माध्यम से 0% ब्याज पर ऋण दिया जाता है किसान उसका पूरा लाभ उठाएं और समय पर ऋण को भरें। वही अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने कहा भूमि विकास बैंक से 5% ब्याज पर दिया जाता है और किसान उस ऋण को समय पर भरेगा तो उसे भारी लाभ मिलेगा। अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने कहा जो भी हमारे पास पत्रावली आएगी उसका काम निश्चित रूप से किया जाएगा पत्रावली सही होगी उसकी सिविल अच्छी होगी उसको ऋण दिया जाएगा कोई भी दलाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंक काफी घाटे में है ऋण वसूली पर जोर दिया जाएगा। इस मौके पर सरपंच मनोज शर्मा, जिला परिषद सदस्य गोवर्धन सिंह, प्रधान श्यामवीर सिंह ने अपने अपने विचार रखे। गौरी शंकर , डॉक्टर रूकम,सुखराम, हरी डायरेक्टर, शहजा शर्मा, बॉबी पहलवान, कृष्णा डायरेक्टर, मथुरा पंच, पूर्व सरपंच बनिया, शर्मा, गोपाल गाजीपुरिया, चेतराम जाटव, नेकराम, ईश्वर, रामदयाल, रमनलाल, सियाराम योगेंद्र, अनूप सेक्रेटरी आदि ने भव्य स्वागत सम्मान किया