नदबई में तापमान की वजह से बाजार में फैला सन्नाटा


अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पहुंच परा 40 डिग्री

घरों में कूलर एवं वातानुकूलित सिस्टम लने हुए शुरू

नदबई में गर्मी लगातार कहर बरपा रही है। सोमवार को मौसम और भी उग्र हो गया जब दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तीखी धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को दिन के समय घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। शहरवासियों के लिए दोपहर का समय मानो बाहर निकलने के लायक ही नहीं रह गया है।

बाजारों में पसरा सन्नाटा, दुकानदार खाली बैठे
गर्मी के प्रकोप का असर शहर के बाजारों पर भी साफ नजर आने लगा है। दोपहर के समय मुख्य बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। दुकानदार ग्राहकों की राह देखते हुए खाली बैठे नजर आए। आम दिनों में चहल-पहल से भरे रहने वाले बाजारों में कुछेक लोग ही दिखाई दिए। गर्मी की वजह से कारोबार पर भी असर पड़ा है, जिससे व्यापारी चिंतित हैं।

घरों में कूलर और पंखों के सहारे लोग
तेज गर्मी से बचने के लिए लोग दिनभर अपने घरों में ही ठंडक ढूंढते नजर आए। अधिकांश लोग कूलर, पंखों और एसी के सामने बैठे रहे। विशेषकर बुजुर्ग और बच्चे घर से बाहर निकलने से पूरी तरह बचते रहे। हालांकि शाम होते-होते जब तापमान में थोड़ी गिरावट आती है, तब लोग अपने-अपने कार्यों के लिए बाहर निकलते हैं। बाजारों और गलियों में हल्की चहल-पहल दिखाई देती है, लेकिन दिन की गर्मी का असर अब भी लोगों के चेहरों पर साफ झलकता रहा।

यह भी पढ़ें :  भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी की लहर

तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए उठा रहे एहतियाती कदम
गर्मी से बचने के लिए लोग अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। बाहर निकलते समय लोग मुंह ढक कर, सिर पर टोपी और आंखों पर चश्मा लगाकर धूप से बचाव कर रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now