मोहिनी एकादशी पर श्री द्वारिकाधीश जी को चाँदी का छत्र, मुकुट, और पोशाक की भेंट


सांगानेर के एडवोकेट श्याम लाल आगाल परिवार द्वारा भजन एवं कीर्तन का किया आयोजन

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शहर के सीतारामजी की बावड़ी के निकट श्री द्वारिकाधीश जी के मंदिर में मोहिनी एकादशी के शुभ दिन पर चाँदी की पोशाक धारण करायी गई और भोग लगाया गया। मन्दिर पुजारी आत्माराम जी पाराशर ने बताया कि सांगानेर भीलवाड़ा के एडवोकेट श्याम लाल आगाल के परिवार की ओर से मोहिनी एकादशी के शुभ दिन भगवान श्री द्वारिकाधीश जी की प्रतिमा के लिए रजत निर्मित छत्र, मुकुट, चाँदी का बागा (धोती, कुर्ता), चारो भुजा, कानो के कुण्डल, मोजडी, दाढ़ी का हीरा भेंट किए गए। आगाल परिवार के सदस्यों द्वारा श्रद्धापूर्वक भजन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। जिससे सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। कीर्तन की मधुर प्रस्तुतिया दी गईं। जिनके भक्तिमय भजनों ने समस्त श्रद्धालुजनों को भाव-विभोर कर दिया। अंत मे आरती के पश्चात् सभी को प्रसाद वितरित किया गया।


यह भी पढ़ें :  तरूण ज्वैलर्स ने ज्वैलरी एक्जीसबेशन कम सेल में दिए ग्राहको को पुरूस्कार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now