शाहपुरा में पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में भारतीय सिंधु सभा की ओर से श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित सिंधी बाल संस्कार शिविर का समारोहपूर्वक समापन किया गया। 15 दिवसीय इस शिविर के माध्यम से समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रतिदिन 1 घंटे की क्लास लगाकर प्रशिक्षण दिया गया था। जिससे वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को जान सकें। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मोहन लखपतानी ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा द्वारा देश भर में इस प्रकार के बाल संस्कार शिविर आयोजित किए गए। शिविर के माध्यम से समाज के बच्चों को सिंधी भाषा, सिंधी शिक्षा और सिंधी संस्कृति के बारे में जानकारी प्रदान की गई। समापन मौके पर शिविर के प्रतिभागियों ने यहां सीखे गए कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। इस मौके पर शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया गया। शिविर में प्रशिक्षक गीत पेसवानी व चांदनी सामतानी ने प्रशिक्षण दिया जिन्हें भी पूज्य सिंधी पंचायत व भारतीय सिंधु सभा द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अशोक महाराज, मोहन केवलानी, जितेंद्र मतलानी, नरेश तोलानी, सुरेश वासवानी, अशोक रोचानी, बबलू लखपतानी, नरेश लखपतानी, रमेश पेसवानी, भारती लखपतानी, शिल्पा सामतानी, जिया लखपतानी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शिविर में बच्चों को सिंधी भाषा के शुरुआती पाठ, पारंपरिक गीत और नृत्य के साथ-साथ सिंधी संस्कृति की विशेषताओं से परिचित कराया गया। प्रशिक्षकों ने बच्चों को सरल और मनोरंजक तरीकों से सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाने का प्रयास किया।