सवाई माधोपुर 11 अप्रैल। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंधी समाज के लोगों की ओर से चेटीचण्ड महोत्सव 10 अप्रैल को झूलेलाल मन्दिर में बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान झूलेलाल मन्दिर पर सजावट के साथ घरों पर दीप जलाये एवं एक दुसरे को नव वर्ष की शुभकामनाऐं दी।
मेले का शुभारम्भ वरूण देव के अवतार भगवान झूलेलाल साहब की अमर ज्योत को प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् अमर ज्योति को बहराणा साहब में रखकर विशाल झांकियों के साथ नगर के बाजारों से होकर जुलूस निकाला गया।
चेटीचण्ड के अवसर पर झुलेलाल मन्दिर सिंधी काॅलोनी शहर में विशाल सिन्धु मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान नवरात्रा स्थापना झण्डारोहण, विशाल लंगर भण्डारा, सत्संग, भव्य शोभा यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुऐ। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
मंगलवार 16 अप्रैल को अष्टमी पूजन, हवन का आयोजन किया जायेगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।