भीलवाड़ा में सिंधी समाज ने कावड यात्रा का भव्य स्वागत किया

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|सोमवार को शहर में शिव प्रेमियों द्वारा निकाली गई विशाल कावड यात्रा का सिंधी समाज ने धूमधाम से स्वागत किया। इस भव्य स्वागत समारोह का आयोजन इंद्रा मार्केट, स्टेशन पर किया गया, जिसमें सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी और युवा समाजसेवी गुलशन कुमार विधानी की प्रमुख भूमिका रही।

स्वागत समारोह के दौरान, शिव भक्तों की कावड यात्रा को सिंधी समाज ने ष्एक-दो-तीन-चार, भोलेनाथ की जय जयकारष् और ष्जय हो भोलेनाथ कीष् के गगनभेदी जयकारों के साथ सम्मानित किया। यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा और कावडियों का माल्यार्पण करके किया गया। कावडियों को साफा बांधकर और शीतल पेय पिलाकर उनका अगवानी की गई।
स्वागत समारोह में सिंधी समाज के गणमान्य सदस्य और समाजसेवी भी मौजूद रहे। इस दौरान भगत टेऊंराम, वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, हरीश सखरानी, परमानंद तनवानी, तुलसीदास सखरानी, राजेश गीदवानी, धर्मु गुरनानी, विनोद झुरानी, लखन मूलचंदानी, पुरुषोत्तम खियानी, नवीन राजवानी, राजकुमार जेठानी, दिपेश दत्ता, हरीश मानवानी, जितेंद्र मोटवानी, गोपी थानवानी, किशोर पारदासानी समेत कई अन्य गणमान्य समाजसेवी उपस्थित थे।
इस भव्य स्वागत के माध्यम से सिंधी समाज ने न केवल शिव भक्तों की श्रद्धा को सम्मानित किया, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को भी प्रदर्शित किया। कावड यात्रा के दौरान इस प्रकार के स्वागत ने यह सुनिश्चित किया कि यात्रा में शामिल सभी लोग सम्मानित और प्रेरित महसूस करें।
सिंधी समाज का यह प्रयास दर्शाता है कि धार्मिक आयोजनों और यात्राओं को सामूहिक उत्साह और सहयोग के साथ मनाना समाज की एकता और समरसता को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। इस प्रकार के आयोजनों से शहर के धार्मिक और सामाजिक जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!