सिंधी समाज के अध्यक्ष पेसवानी का निधन


सिंधी समाज के अध्यक्ष पेसवानी का निधन

अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद पेसवानी के बड़े भ्राता पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण जी पेसवानी का निधन दिनांक 13 जनवरी 2024 शनिवार को हो गया है‌।
उनकी अंतिम यात्रा आज सांय 4 बजे दिलखुशाल बाग स्थित निवास स्थान से फूलिया गेट मोक्षधाम के लिए रवाना होगी।
शोकाकुल – मूलचंद, सुरेश(भाई), पंकज, देवेंद्र(पुत्र), रमेश, पवन, चिराग, नवीन, हितेश, हिमांशु(भतीजे) एवं समस्त पेसवानी परिवार शाहपुरा।
मोबाइल – 9414677775, 9799429594


यह भी पढ़ें :  हर घर तिरंगा अभियान के तहत मैराथन व प्रभात फेरी का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now