सिन्धुपति ग्रुप द्वारा सिन्धी टीजड़ी महोत्सव मनाया


सिन्धुपति ग्रुप द्वारा सिन्धी टीजड़ी महोत्सव मनाया

भीलवाड़ा |सिन्धुपति महिला मण्डल व सिन्धुपति युवा सेवा संस्कार समिति (रजि.) द्वारा सिन्धी टीजड़ी महोत्सव का आयोजन सिन्धु भवन ज्योति नगर में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया
अध्यक्ष दीपू सभनाणी ने बताया के करवां चौथ की तरह ही सिन्धी टीजड़ी का व्रत सिन्धी समाज की महिलाये अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिये रखती है , संस्था द्वारा ये 11 वां आयोजन था , आयोजन का शुभारम्भ सिन्धुपति महिला मण्डल की पदाधिकारियों , मीना लिमानी, भगवती आडवाणी, नेहा लालवानी, आशा लालवानी2 , उषा छंगानी ने भगवान श्री झूलेलाल साहिब व टीजड़ी माता की प्रतिमा आगे दिप प्रज्जलित कर किया , इस आयोजन में महिलाओ व बालिकाओ के लिये पारम्परिक पूजा अर्चना के साथ साथ दुल्हन मेकअप, मेहंदी, वन मिनिट गेम शो, सवाल जवाब , डान्स, गरबा सिन्धी छैज आदि कई इनामी प्रतियोगिताओ का आयोजन भी रखा गया था इन सभी प्रतियोगिताओ में महिलाओ ने भाग लेकर कई पुरस्कार जीते एवम टीजड़ी माता की जय कार करके खुशी प्रकट कर एक दूसरे को बधाईया दी
इस आयोजन के मुख्य अथिति व जज की भूमिका में पार्षदा सोनम सभनाणी, चित्रा बदलानी, प्रीति झुर्रानी, रेखा दादलानी अन्नू सोनी (भोपाल), नीलम चांदवानी (दिल्ली) रहे ।
मंच संचालन अंजलि हेमनानी व महिमा गुरनानी ने किया
प्रेम मोतियानी (DJ)एवम मोतियानी परिवार द्वारा महिलाओ के मनोरंजन के लिये निशुल्क सेल्फी पॉइंट, व नेल डिजाइनर रखा एवम पहले आने वाली 100 महिलाओ को एंट्री प्राइज दे कर सम्मानित किया
इस आयोजन में कमला लालवानी, पूनम मीरचंदानी, लता सभनाणी, रजनी लालवानी , ममता लालवानी, आशा लालवामी , सोनिया पेशवानी, दीपा रंगवानी, आँचल गोस्वामी, नेहा टहलानी, दीपक ख़ूबवानी , गौरव लालवानी, राजू पेशवानी, विजय लखवानी, प्रदीप सावलानी, राजेश संगतानी आदि का विशेष सहयोग रहा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now