भीलवाड़ा में सिन्धुपति ग्रुप द्वारा किया 152 यूनिट रक्त्तदान


भीलवाड़ा में सिन्धुपति ग्रुप द्वारा किया 152 यूनिट रक्त्तदान

सिन्धुपति युवा सेवा संस्कार समिति (रजि.) व सिन्धुपति महिला मण्डल द्वारा संत कँवर धर्मशाला सिन्धु नगर में रक्त्तदान शिविर आयोजित किया गया ।
अध्यक्ष दीपू सभनाणी ने बताया के पूज्य झूलेलाल साहिब के अर्द् वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में ये शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवानदास सामतानी, हरीश वासवानी, दीपू सभनाणी, दीपक खूबवानी, विजय लखवानी, लक्ष्मणदास दरियानी, राहुल जेठानी, गोपी थानवानी, आकाश वासवानी ने भगवान झूलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे दिप प्रज्जलित कर किया। संस्था द्वारा 18 वां रक्त्त दान शिविर था। शिविर में युवाओं व महिलाओ ने उत्साहपूर्वक भाग ले कर कुल 152 रक्त्त दाताओ ने रक्त्तदान किया ।
संस्था द्वारा रक्त्त दान शिविर संस्था के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्व. जयकिशन वासवानी को श्रद्वाजंलि स्वरूप समर्पित किया गया । शिबिर में दरियानी परिवार द्वारा ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर का निशुल्क जांच शिविर लगाकर सहयोग किया । दिलीप रामनानी,सुरेश पेशवानी, महेश दरियानी, दीपक लालवानी, प्रदीप सावलानी, प्रकाश मोटवानी, प्रेम मोतियानी, सुरेश लोंगवानी, अनिल टहलानी, गिरीश कृपलानी, कमलेश मैठानी, दीपक केशवानी, जीतेन्द्र पोपटानी, राजा पेशवानी, नरेश खेराजानी, पवन राजानी, विकास उदवानी, चिमन इसरानी, दीपक मोतियानी, अशोक जगत्यानी, राजेश संगतानी, वासुदेव गुरनानी, संदीप लुधानी, राजेश लालवानी, धर्मेंद्र देवनानी संतु मल खोतानी, परमानंद गुरनानी, मनोहर बदलानी, किशोर सोनी, विनोद झुर्रानी, राजकुमार दरियानी, जितेंद्र दरियानी आसान दास लिमानी आदि कई समाजजन का विशेष सहयोग रहा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now