बौंली, बामनवास। क्षेत्र की कोडियाई ग्राम पंचायत कार्यालय सभागार एवं आंगनबाड़ी केंद्र सेकंड पर सोमवार को सिंगापुर की महिला टीम ने महिला व बालिकाओं से संवाद करके स्थानीय स्तर पर लिंग आधारित भेदभाव की जानकारी साझा की। द्रोपती वैष्णव ने बताया कि सिंगापुर की टीम में शामिल सुश्री सेलेसटे वी सलाहकार व्यावहारिक एवं जैसी जेनी थेनारिएंटो सलाहकार एसोलिस्ट एवं एनपीपीए से संबंधित कौशिक, प्रिया कृष्णमूर्ति, लक्ष पारीक, अंतरा एवं सिकोरीडिकोन से डॉक्टर रिंकू वर्मा व ओपी मीणा की संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत कोडियाई की सरपंच प्रेम देवी सहित अन्य महिला व बालिकाओं से संवाद करके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम, हिंसा मुक्त समाज, व महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान टीम ने लिंग आधारित भेदभाव समाज में महिलाओं के प्रति पुरुष के व्यवहार आदि की जानकारी ली। संवाद के दौरान सिंगापुर की टीम द्वारा इंग्लिश में वार्तालाप करने को अन्य लोगों ने हिंदी में करके समझाया एवं हिंदी को इंग्लिश में करके सिंगापुर की टीम को समझाया जब दोनों के मध्य यह चर्चा संपन्न हो पाई।