सूरौठ। कस्बे के उदासी का बाग परिसर में सैनी समाज एवं महात्मा ज्योतिबा राव फुले समिति के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय पद गायन दंगल का समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में गायक कलाकारों को पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सूरौठ ग्राम पंचायत के उप सरपंच श्याम सुंदर सैनी थे तथा अध्यक्षता राम चरण सैनी ने की। दंगल में गायक कलाकारों ने विभिन्न धार्मिक एवं पौराणिक प्रसंगों पर रचनाएं प्रस्तुत की। रचनाओं को सुनकर श्रोता भक्ति भाव में डूब गए। सूरौठ सैनी समाज के अध्यक्ष जगमोहन सैनी ने बताया कि पद दंगल में गायक कलाकार महेश सैनी जहानाबाद, दिनेश सैनी भूडा बावड़ी, राम खिलाड़ी सैनी बसवा, जगन सैनी नंदेरा आदि ने विभिन्न प्रसंगों पर रचनाएं प्रस्तुत की। मंच संचालन व्याख्याता देवी सिंह सैनी एवं अध्यापक हरिमोहन पुष्पद ने किया। समापन कार्यक्रम में गायक कलाकारों को पारितोषिक भेंट किया गया तथा उनका साफा माला पहना कर अभिनंदन किया गया। सैनी समाज के लोगों ने सर्व समाज के पंच पटेलों का भी स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सैनी ने कहा कि पद दंगल भारतीय संस्कृति की पहचान है।