ग्रीन आर्केज की ओपनिंग में पहुंचे सिंगिंग स्टार अमर संधु


पंजाबी सिंगर संधु के साथ यादगार बनी शाम मे झूमा भीलवाड़ा का यूथ, ब्रांडेड फास्टफूड और बॉक्स क्रिकेट का मजा एक ही जगह

भीलवाडा। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट खेलने और खाने की ब्रांडेड सुविधा कम दाम पर और बेहतरीन वातावरण में अब एक ही स्थान पर मिलेगी। शहर के आरजिया सर्किल पर ग्रीन आर्केज की ग्रैंड ओपनिंग शुक्रवार को हुई। ओपनिंग सेरेमनी को सुपरस्टार पंजाबी सिंगर अमर संधू ने चार चांद लगाए। ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी ग्रीन आर्केज पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे चली म्यूजिक की शानदार शाम में संधू ने एक से बढ़कर एक सांग सुना कर शहर वासियों का मनोरंजन किया। पंजाबी सिंगर अमर संधू की भीलवाड़ा में पहली बार हुई लाइव परफॉर्मेंस को लेकर यूथ में जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया। बड़ी संख्या में संधू के फैंस ने उनके साथ सेल्फी ली। इवेंट के आयोजक और ग्रीन आर्केज के प्रबंधक सुधांशु जैन ने बताया कि भीलवाड़ा शहरवासियों के लिए कम दाम पर शानदार क्वालिटी के फास्ट फूड प्रोडक्ट लेकर आए है। खाने के साथ-साथ लोगों की सेहत का भी ध्यान रहे इसके लिए यहां ग्रीन क्रिकेट बॉक्स बनाया गया है। शहर खेल प्रेमी बॉक्स क्रिकेट का काफी कम दामों पर आनंद ले सकते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now