साहब, सुध तो ले लो; अब तो हालात बद से बदतर


साहब, सुध तो ले लो; अब तो हालात बद से बदतर

ग्राम पंचायत कुनकटा कलां में हालात बद से बदतर अब तो सुध ले लो साहब

जिम्मेदारों की लाफरवाही कई सालों से है यह समस्या जस की तस

आम रास्ते कीचड़ में बैठकर प्रशासन से सुध लेने की गुहार

महीनों से सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी के चक्कर काट रहे ग्रामीण

गांव के रास्ते में पसरी कीचड़ व गंदगी में बैठकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगाता ग्रामीण युवा

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 11 अक्टूबर। गंगापुर सिटी नवीन जिले की उपतहसील क्षेत्र तलावड़ा की ग्राम पंचायत कुनकटा कलां में आम रास्तों के हाल बद से बदतर हों रहे हैं। रास्तों पर पूरी तरह कीचड़ व गंदगी पसरी हैं। मुख्य रास्ते से ग्रामीणों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। कीचड़ और गंदगी और उससे उठती दुर्गंध ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। ग्रामीण बुजुर्गों सहित बच्चों का घरों से बाहर भी निकलना दूभर हो गया है। राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन दुश्वार बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप हैं कि शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

गांव के मुख्य मार्गों के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। यहां से गुजरने वाले लोगों को गंदगी व कीचड़ से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी बदहाल हो गई है कि यहां से वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने इस बारे अनेक बार पंचायत व प्रशासन से मांग की है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए कीचड़ व गंदगी में बैठकर युवक ने जिला कलेक्टर अंजली राजौरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुरलीधर प्रतिहार, विकास अधिकारी अनीता मीणा से गुहार लगाई है कि आप तो इस रास्तों के सुध ले लो ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच विश्राम भोपा और ग्राम विकास अधिकारी हरी माली मिलकर जमकर धांधली कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर जांच करवाई जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now