बहनें लगन से प्रशिक्षण लेकर आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें: सुशीला कोठारी

Support us By Sharing

महावीर इंटरनेशनल मुस्कान द्वारा स्वावलंबन प्रोजेक्ट के अंतर्गत सिलाई केंद्र का शुभारंभ

भीलवाड़ा ।महावीर इंटरनेशनल मुस्कान केंद्र द्वारा बुधवार को स्वावलंबन प्रोजेक्ट के अंतर्गत सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन व प्रार्थना से हुई। गुड़िया राठौर सिलाई का प्रशिक्षण देंगी। मुस्कान केंद्र की अध्यक्षा सुशीला कोठारी ने सिलाई सीखने वाली बहनों से कहा कि आप लगन से प्रशिक्षण लेकर आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें ताकि भविष्य में खुद का व्यवसाय कर पाएं। इस अवसर पर मुस्कान केंद्र की संरक्षिका वीरा प्रतिभा मेहता, संध्या आगीवाल, सचिव ललिता जैन, मनीषा अजमेरा, चंचल बुलिया, माया बिराणी सहित केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाएं व महिलाएं उपस्थित थीं।


Support us By Sharing