पुलिस अधिकारी व जवानों को बहनों ने राखी बांधी

Support us By Sharing

 बौंली, बामनवास‌। सभी देशवासियों में भारतीय सेना, अर्ध सैनिक बल व पुलिस जवानों के प्रति विशेष सम्मान की भावना रहती है इन्हीं देश के जवानों की वजह से हम सुरक्षित व खुशी से सभी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मना पाते हैं सभी भारतीय नागरिकों का दायित्व है उनके आसपास सुरक्षा में तैनात जितने भी जवान रहते हैं उन्हें दूर रहते हुए भी अपनेपन एवं त्यौहारों का एहसास हो सके इसके लिए उनके पास जाकर अपने त्यौहार मनाने चाहिए‌ इसी क्रम में सोमवार को रक्षाबंधन के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बौंली नगर इकाई की छात्रा मनीषा व रूमाली ने आज बौंली थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी अवतार सिंह सहित सभी अधिकारी एवं जवानों के हाथों में राखी बांधी इस धार्मिक एवं मार्मिक दृश्य को देखकर उपस्थित जवानों सहित देखने वालों की आंखों नम होगई एवं जवानों को भी दूर रहते हुए अपने परिवार के साथ जैसा अनुभव हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने बताया कि देश की सीमा पर जवान तैनात रहते हैं वही हमारे समाज के अंदर सामाजिक तत्वों में भय बनाए रखने के लिए पुलिस जवान अपने परिवार से दूर रहकर हमारे त्योहारों पर सुरक्षा में लगे रहते हैं बहनों ने सभी जवान भाइयों की लंबी उम्र की भगवान से कामना की। इस दौरान जवानों ने छात्राओं को उपहार भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान नगर उपाध्यक्ष अमर सिंह गुर्जर, छात्रावास प्रमुख रोहित राजौरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!