सीताराम गुर्जर बने एबीवीपी के प्रदेश संयोजक


गंगापुर सिटी जिले के मिर्जापुर उघाड़मल बालाजी का निवासी सीताराम गुर्जर को एबीवीपी एसएफएस प्रांत संयोजक का दायित्व दिया गया है। एबीवीपी के जयपुर प्रान्त का अभ्यास वर्ग दिनांक 24 जून से 27 जून 2024 को को टोंक में आयोजित हुआ, जिसमें प्रान्त अध्यक्ष डॉ जिनेश जी ने संगठन के प्रशासन की दृष्टि से प्रान्त के विविध दायित्वों की घोषणा की। सीताराम गुर्जर छात्र जीवन में 2017 में अभाविप के संपर्क में आए और 2020 से लगातार दायित्ववान है। इससे पूर्व परिषद में नगर मंत्री, जिला संयोजक और विभाग संयोजक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। विद्यार्थी परिषद में संगठनात्मक दृष्टि से सेवा के कार्य में विद्यार्थी परिषद में अहम भूमिका रही अब वर्तमान में एसएफएस के प्रांत संयोजक का नवीन दायिप्त मिला|


यह भी पढ़ें :  अज्ञात वहान की टक्कर से दो बाईक सवार घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now