स्कूटी वितरण में धांधली के खिलाफ प्राचार्य द्वारा मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े सीताराम गुर्जर को मिली धमकी


छात्राएं बड़ी संख्या में स्कूटी की मांग के लिए छात्र नेता सीताराम गुर्जर के नेतृत्व में पीजी कॉलेज में धरना दे रही थी।

दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ एसडीएम गंगापुर सिटी को ज्ञापन सौंप कर की कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग।

 गंगापुर सिटी 21 मार्च। छात्र नेता सीताराम गुर्जर के नेतृत्व में छात्राएं बड़ी संख्या में आज फिर पीजी कॉलेज पहुंची। प्राचार्य को ज्ञापन देकर स्कूटी वितरण में अब और देरी नहीं करने तथा धांधली में संलिप्त शिक्षक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग के लिए धरने पर बैठ गई। इसी बीच स्कूटी प्रभारी धर्मवीर मीणा के समर्थक आए। इन्होंने छात्राओं को बुरी तरह डराया धमकाया। धरना स्थल से तीतर बितर कर दिया। जैसे ही सीताराम गुर्जर ने स्कूटी प्रभारी पर मनमाने आचरण का आरोप लगाया। स्कूटी वितरण में हुई धांधली के खिलाफ प्राचार्य द्वारा पुलिस में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। स्कूटी वितरण प्रभारी बदलने की मांग की। स्कूटी प्रभारी समर्थक भड़क गए। सीताराम गुर्जर को धमकी देने लगे। सीताराम बोले कि हम डरने वाले नहीं हैं। छात्र हित में हमारे आंदोलन को कोई नहीं रोक सकता। मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इससे विवाद पैदा हो गया। छात्राओं के धरने में व्यवधान डाला। छात्राओं को डराया। इससे छात्राएं आक्रोश में हैं। सीताराम गुर्जर ने छात्राओं को धमकाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही तथा स्कूटी वितरण में धांधली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  बहला फुसलाकर किशोरी का अपहरण करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

ज्ञापन में लिखा है कि महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने स्कूटी योजना चलाई है। लेकिन राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्राओं को स्कूटी का वितरण बार बार टाला जा रहा है। जिससे छात्राएं बहुत परेशान हैं गुस्से में हैं। इन्हें आर्थिक हानि हो रही है। छात्रों की पढ़ाई खराब हो रही है। सरकार पर से छात्राओं का विश्वास उठ रहा है। बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है। अब परीक्षा शुरू होने वाली है लेकिन इन्हें अभी तक भी स्कूटी नहीं मिली है। अब कहा जा रहा है कि 30 मार्च को स्कूटी वितरित की जाएगी जबकि स्कूटी वितरण में सरकार की कोई रोक नहीं है।

स्कूटी वितरण में देरी इसलिए भी हो रही है क्योंकि प्रभारी एक ऐसा शिक्षक है जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इसी कॉलेज में काली बाई स्कूटी वितरण में भ्रष्टाचार, धांधली हुई है। मामला उठाया तो सिर्फ संविदा कर्मचारी को तो हटा दिया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की है। मामले को रफ़ा दफा कर दिया है। कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था।

कालीबाई स्कूटी भ्रष्टाचार हो रहा है। इसलिए स्कूटी बांटने में देरी की जा रही है। स्कूटी वितरण को बार-बार टाला जा रहा है। स्कूटी वितरण प्रभारी की नियत साफ नहीं लग रही है।

यह भी पढ़ें :  नर्सिंग छात्र के खिलाफ नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज

इसलिए मांग है कि वर्तमान स्कूटी प्रभारी को हटाया जाए। एक सह प्रभारी भी लगाया जाए। जिन शिक्षकों पर भ्रष्टाचार के मुकदमें दर्ज हैं उनको ऐसी जिम्मेदारी नहीं दी जाए। काली बाई स्कूटी वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर तुरंत मुकदमा दर्ज करवाकर कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। इसी के साथ में सारे प्रकरण की सूचना मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मनोज सैनी कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचे और सारे विषय बिंदु घटनाक्रम को गंगापुर सिटी एसडीएम साहब को अवगत करवाया। स्कूटी योजना वितरण में चल रही धांधली प्रकरण में निष्पक्ष जांच एवं छात्राओं को समय से स्कूटी वितरण करने की की मांग एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा और प्रभारी के द्वारा दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इसी के साथ राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एबीवीपी भाग संयोजक सत्येंद्र शर्मा , राहुल जागा नगर सह मंत्री, बामनवास नगर मंत्री सचिन गुर्जर , नगर सह मंत्री सुरेंद्र गुर्जर , मोहित जोगी , मोनिका प्रजापत , अंजलि सैनी, भारती मीणा , संजना मीणा , राधा मीणा , रेशमा मीणा , भारती शर्मा , सोनम गुर्जर , अनित , अजीत गुर्जर , बर सिंह योगी , कॉलेज इकाई अध्यक्ष विष्णु गुर्जर, अत्यधिक छात्र छात्राएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now