डीग 8 अप्रैल |मंगलवार को बिजली निगम में जिले के सभी ठेकेदारों की बैठक सम्पन्न हुई ।इस दौरान सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर सीताराम सेऊ को नियुक्त किया।इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष का साफा एव माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भूरी सिंह, राजू सोलंकी,लेखराज सिंह, दीपक गुर्जर, जावेद ख़ान, रमन कुम्भकार, जगन्नाथ फौजदार मौजूद थे।