टैम्पू पलटने से सडक हादसा-दो युवक सहित छह महिलाएं घायल


पांच घायलों को किया रैफर, नदबई डहरा मार्ग पर गांव बैलारा के समीप हादसा

नदबई, 19 जनवरी।क्षेत्र के गांव बैलारा के समीप रविवार को असंतुलित होकर टैम्पू पलटने से दो युवक सहित छह अन्य महिला घायल हो गई। ग्रामीणों ने घायलों को एम्बूलेंस की सहायता से नदबई जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में पांच घायलों को गंभीर स्थिति के चलते रैफर कर दिया गया।
सूत्रों की मानें तो रूपवास थाना क्षेत्र के गांव नौहरदा निवासी धर्मेन्द्र जाटव पुत्र ओमप्रकाश जाटव, अपने अन्य परिजनों के साथ गांव लुहासा में अपने किसी रिश्तेदार की मौत होने पर शोक जताने जा रहा। इसी दौरान नदबई-डहरा मार्ग पर गांव बैलारा के समीप अचानक असंतुलित होकर सडक किनारे टैम्पू पलट गया। जिसके चलते धर्मेन्द्र जाटव सहित टैम्पू में सवार धीरज पुत्र रामचरन, पिंकी पत्नी भीमसेन, सुनीता पत्नी भूरीसिंह, सोनिया पत्नी भोलू, कमलेश पत्नी महावीर, बबली पत्नी नैमीचंद व रौना देवी पत्नी अतर सिंह घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में धीरज, कमलेश, रौना देवी, बबली व सुनीता को जिला मुख्यालय रैफर कर दिया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।

बाइक से गिरने पर महिला घायल:-नदबई-हलैना मार्ग पर खांगरी पुलिया के समीप चलती बाइक से असंतुलित होकर नीचे गिरने से एक महिला घायल हो गई। सूत्रों के अनुसार मांझी निवासी सुमन अपने पति पवन के साथ बाइक पर हलैना थाना क्षेत्र के गांव बेवर जा रही। इसी दौरान अचानक अंसतुलित होकर चलती बाइक से नीचे गिरने के चलते घायल हो गई। बाद में घायल महिला को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now