श्रीजी और भगवान श्री कृष्ण लीलाओं
भगवान की भक्ति से ही जीवन का उद्धार – उमा दीदी
बाँसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: ठीकरिया की त्रिपुरा कॉलोनी में श्रीनिवास केड़िया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत भागवत कथा सप्ताह के छठे दिन शुक्रवार को राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के प्रसंग सुनाएं गाएं।
कथा के दौरान भक्ति के नौ प्रकारों नवधा भक्ति के बारे में बताया गया। राधे तेरे चरणों की श्यामा तेरे चरणों की… हमें धूल जो मिल जाएं… राम सियाराम सियाराम जय जय राम… आदि भजनों पर श्रोताओं ने खूब नृत्य किया। परमेश्वर अग्रवाल, हितिका जैन, त्रिपुरा कॉलोनी सप्त महिला मण्डल, मनोज भाई, नवीन त्रिवेदी और नारेंग भाई डोडियार परिवार का व्यास पीठ द्वारा अभिनंदन किया गया। कथा के विश्राम पर केड़िया परिवार द्वारा व्यासपीठ और भागवत की आरती गई। इसके उपरान्त उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। भागवत कथा सप्ताह का समापन शनिवार को होगा। रविवार को भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।