लालसोट 12 दिसम्बर। पीएमश्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल वितरण एवं कक्षा 9 से 12 में व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत अध्ययनरत बालक बालिकाओं को कौशल विकास किट वितरण समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि नगर परिषद लालसोट की सभापति पिंकी चतुर्वेदी रही एवं अध्यक्षता मीना जैन पार्षद नगर परिषद लालसोट ने की।
कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय प्रधानाचार्य मदन लाल पारीक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा में दो ट्रेड है जिसमें बालक प्लंबर ट्रेड में और बालिकाएं ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड में अध्ययन कर रहे हैं। व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत यह बालक बालिकाएं जहां अपना स्वयं का कार्य कर सकते हैं वही इस कौशल को अपने व्यवसाय के रूप में चुनकर धनोपार्जन भी कर सकते हैं। एसडीएमसी सचिव बाबूलाल शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बालिकाओं सहित शिक्षकों में रमेश चंद्र मीणा, रामनारायण मीणा, धर्म सिंह मीणा, रमेश कुमार सैनी, टीकाराम मीणा, नवीन फुलवरिया, सुभाष यादव, निर्मला गुप्ता, संजू गुप्ता, ममता मीना, मनप्रीत मीना, आकांक्षा गोस्वामी, ज्योति शर्मा, राजेश मीणा, हरनंदा मीणा, अभिषेक शर्मा राजेश शर्मा आदि शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन हनुमान प्रसाद शर्मा ने किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।