राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली में विद्यार्थियों को कौशल विकास सामग्री का वितरण किया गया


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली में व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा में अध्यनरत ट्रेड ब्यूटी एंड वैलनेस एवं आटोमोटिव के विद्यार्थियों को कौशल विकास सामग्री का वितरण किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष हुकम सिंह चौधरी सरपंच, विवेक चौधरी पूर्व सरपंच, हरि सिंह जाट सेवानिवृत्ति व्याख्याता, एसडीएमसी सदस्य धर्म सिंह पहलवान, बने सिंह चौधरी एवं प्रधानाचार्य प्रभु लाल जी बेरवा ने दीप प्रज्ज्वलित एवं माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
प्रधानाचार्य महोदय प्रभु लाल बेरवा ने सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया तथा बताया कि व्यावसायिक शिक्षा आटोमोटिव एंव ब्यूटी एंड वैलनेस स्थानीय विद्यालय में चल रही है जिसका छात्र और छात्राओं को लाभ मिल रहा है राज्य सरकार द्वारा छात्रों को वितरित टूल किट का उपयोग अपने दैनिक कार्यों में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
मीडिया प्रभारी सोहनलाल गुप्ता(व्याख्याता) ने बताया कि इस अवसर पर विवेक चौधरी द्वारा राज्य सरकार की व्यावसायिक शिक्षा एवं रोजगारन्मुखी शिक्षा में पारंगत बनाने की अच्छी पहल है और सभी छात्र-छात्राओं को उच्च माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के साथ-साथ अपने घरेलू कार्यों में निपुण बनेगे।
इस अवसर पर शांतिलाल मीणा उप प्रधानाचार्य, लक्ष्मी गुर्जर व्याख्याता, जितेंद्र कुमार वर्मा कौशल मित्र, सोनू कुमार व रजनी राजपूत, शेरूद्दीन, अमर सिंह एवं अन्य शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे।
मंच संचालन मुक्त शर्मा व्याख्याता ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now