कुशलगढ| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हूनर की खोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथ डान्स इंडिया डांस व डांस दिवाने सीजन 3 के प्रतिभागी उदय सिंह रहे। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि उदय सिंह वास्तव में गुदडी का लाल है जिन्होंने कुशलगढ़ क्षेत्र के पास छोटे से गांव भवरदा मोहकमपुरा से अपने डान्स के हूनर से अपने क्षेत्र व राष्ट्र का नाम रोशन किया। हूनर की खोज कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय की प्रतिभा को आगे लाना एवं इस क्षेत्र की प्रतिभाओं से रुबरु करवाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयसिंह ने अपने छोटे से गांव से महानगर तक के यात्रा वृतान्त व अनुभव को साझा किया तथा बताया कि विद्यार्थियों को अपने छुपे हुए हूनर को बाहर लाने के लिए आत्मविश्वास के साथ उपयुक्त मंच का चयन करना होगा। कार्यक्रम में उदय सिंह एवं उनकी टीम ने शानदार डान्स प्रस्तुति देते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अजीत डामोर ने शानदार डान्स प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सहायक आचार्य माखनसिंह मीना,डाॅ जोहनसिंह देवदा,डाॅ दिलीप कुमार,डाॅ श्रवण कुमार,डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर,रामचन्द्र कटारा , गिरिश कुमार आदि उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।