डबलूसीआरईयू के युवा जागृति सप्ताह में युवा कर्मियों का नारा, पुरानी पेंशन है हक, हमारा
गंगापुर सिटी. पुरानी पेंशन योजना बहाली के संयुक्त मंच और आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ के आह्वान पर 10 अगस्त को दिल्ली में होने वाली महारैली में यूनियन के बैनर तले पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारियों की रिकॉर्ड तोड भागीदारी सुनिश्चित एवं इस महा आंदोलन से एक एक कार्यस्थल के कर्मचारी को जोडऩे के उद्देश्य से वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के प्रत्येक कार्यस्थल और दोनों कारखानों में आज से 07 अगस्त तक युवा जागृति सप्ताह चलाया जा रहा है।
इस क्रम में यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव के नेतृत्व एवं प्रेरणा से सभी यूनियन कार्यकर्ता जोन के प्रत्येक कार्यस्थल पर जाकर इस महा रैली में भागीदारी हेतु रेल कर्मचारी साथियों को जागरूक कर रहे हैं.
यूनियन के कोटा मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि अभियान के दौरान आज रेलवे स्टेशन लंबी पर यूनियन पदाधिकारियों ने रनिंग कर्मचारियों के साथ 10 तारीख को नई दिल्ली में होने वाले महारैली में चलने का आह्वान किया इस अवसर पर रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के सहायक मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा एवं मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन कहां के आज देश में जनप्रतिनिधि केवल अपने भविष्य के बारे में सोचने लगे हैं उन्हें खुद को तो पेंशन चाहिए लेकिन कर्मचारियों की तरफ उनका ध्यान नहीं है इसलिए अब 10 अप्रैल को दिल्ली में संसद भवन के समक्ष अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले विशाल प्रदर्शन में हमें पूरी ताकत के साथ में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भाग लेना है और अपनी एकता को दिखाना है। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष जैन ने सभी कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में 10 अगस्त को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। जैन ने बताया कि युवा जागृति सप्ताह के दौरान आज मलारना स्टेशन पर यातायात शाखा के सचिव हरिप्रसाद मीणा के नेतृत्व में रानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जागरूकता सप्ताह के दौरान कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर लगातार विरोध प्रदर्शनों का एवं द्वार सभाओं का आयोजन कर यूनियन के पदाधिकारी रेल कर्मचारियों को 10 अगस्त को दिल्ली पहुंचकर इस महारैली में भाग लेने का आव्हान कर रहे हैं।