श्रीगुरु बजरंग आशीर्वाद मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब, अखाड़ों ने दिखाया जबरदस्त जोश
संतों का आशीर्वाद व आकर्षक झांकियाँ, बैंड-बाजे, घोड़े-बगियाँ ने यात्रा को बनाया विशेष, छतों से हुई पुष्पवर्षा
भीलवाडा। शहर के संजय कॉलोनी में स्थित श्री गुरु बजरंग आशीर्वाद मंदिर से महंत काका राम के सानिध्य मे शुक्रवार शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकली जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री गेस्ट हाउस चौराहे पहुचने पर महाकाल महाआरती आयोजित हुई जिसमें सभी क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढकर भाग लिया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। जगह-जगह लगाए गए बेरिकेड्स और तैनात जवानों ने यातायात और व्यवस्था को बखूबी संभाला। शोभायात्रा के दौरान केकड़ी अखाड़ा, भीलवाड़ा के वीर बजरंगी अखाड़ा, दुर्गाशक्ति अखाड़ा के बहनों द्वारा अद्भुत हैरतअंगेज अखाड़ा प्रदर्शन हुआ। शोभायात्रा के दौरान, बैंड-बाजे, व डीजे की धुन के साथ शहर का माहौल भक्तिमय हो गया जयकारों की गूंज और केसरिया लहराते झंडों ने शहर की फिजा को हनुमानमय बना दिया। मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ ऐसी उमड़ी कि हर गली-मोहल्ला ‘जय श्रीराम’ और ‘बोल बजरंगी लाल की जय’ से गूंज उठा। शोभायात्रा के दोरान राह चलते लोग रुक-रुक कर तस्वीरें खींचते नजर आए। लेकिन असली तड़का तो तब लगा, जब अखाड़ों के लाठीबाज़ों ने करतब दिखाने शुरू किए कोई हवा में कलाबाज़ी करता दिखा तो कोई ज़मीन पर दांव-पेंच की कला दिखाता। भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं। महिलाएं और बच्चे छतों से फूल बरसाते नजर आए, मानो आसमान से आशीर्वाद झर रहा हो। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए छाछ और ठंडे पानी की व्यवस्था भी की, जो काफी सराहनीय रही। शोभायात्रा में युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सभी वर्ग सपरिवार बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शम्भू वैष्णव, पंकज सालवी, राधे सिंह कानावत, सागर पांडे, बबलू व्यास, निर्मल सोनी, दीपक सेन, श्रवण लखारा, भवानी शंकर वैष्णव, भगवती वैष्णव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।